एसी आउटडोर की देखभाल ऐसे करें?

 एसी का आउटडोर कैसे साफ करें?


घरेलू एसी में विंडो एसी के बाद सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एसी स्प्लिट एसी होता है यह साधारण रूप से विंडो एसी का सुधरा हुआ रूप है स्प्लिट एसी की बात करें तो इसमें दो भाग होते है इसलिए इसका नाम स्प्लिट का मतलब तोडना होता है एसी को दो भागो में तोडना इंडोर यूनिट और आउटडोर यूनिट में|


एसी आउटडोर कैसे साफ करें?



विंडो एसी की तरह ही स्प्लिट एसी की सर्विस भी नियमित समय पर एक साल में होंनी चाहिए ताकि कूलिंग अच्छी रहे|विंडो एसी की अपेक्षा स्प्लिट एसी में सर्विस कार्य अधिक होता है क्यूंकि इंडोर आउटडोर दोनों साफ किये जाते है लेकिन एसी आउटडोर कैसे साफ करें आज के लेख में आपको बताने वाले है तो बिना किसी देरी के चलते है|

   Table of Contents
  ------------------------------

1- एसी आउटडोर क्या होता है

2- क्या एसी आउटडोर यूनिट को पानी से वाश कर सकता हूँ

3- क्या एसी आउटडोर यूनिट में फ़िल्टर होते है

4- क्या एसी आउटडोर यूनिट एयर प्रेशर से साफ कर सकते है

5- क्या मुझे एसी आउटडोर निकालकर साफ करना चाहिए

6- क्या एसी की. गैस लीक हो सकती है सर्विस ना करू तो

7- क्या आउटडोर यूनिट को पूरा धोना ठीक है

8- वारंटी में कंपनी कितनी सर्विस देती है

9- मुझे साल में कितनी बार आउटडोर साफ करवाना चाहिए

10- क्या एसी आउटडोर यूनिट खुद साफ कर सकता हूँ

11- एसी आउटडोर कितने दिन में साफ होता है

12- एसी आउटडोर सर्विस के समय इन बातो को ध्यान रखे

13- एसी आउटडोर केमिकल से वाश करें या नहीं

FAQ

CONCLUSION


1- एसी आउटडोर क्या होता है?

यह स्प्लिट एसी का बाहरी भाग होता है जो छत या दीवार पर ऊचाई पर लगाया जाता है इसका मुख्य कार्य कमरे की हीट को आउटडोर यूनिट के माध्यम से बाहर निकालना होता है|आउटडोर यूनिट में कई सारे पार्ट्स होते है जैसे कंप्रेसर, कंडसर फैन मोटर, कंडसर कॉइल और इलेक्ट्रिकल पीसीबी पार्ट होते है|

इंडोर और आउटडोर को आपस में जोड़ने के लिए कॉपर पाइपलाइन का प्रयोग होता है इन दोनों की दूरी कम होनी चाहिए जिससे कूलिंग अच्छी हो यह कम से कम दूरी होनी चाहिए 5 मीटर ठीक है|




2- क्या एसी आउटडोर यूनिट को पानी से वाश कर सकता हूँ?


एसी की सर्विस मुख्य रुप से पानी के द्वारा की जाती है तो इस तरह एसी आउटडोर यूनिट को पानी से वाश करना चाहिए लेकिन सावधानी से|आप जब भी आउटडोर यूनिट को साफ करें उसके इलेक्ट्रिकल पार्ट्स मोटर या पीसीबी के ऊपर पोलोथिन लगा लीजिए जिससे गलती से पानी जाने अनजाने में मोटर में ना जाये|

आपको आउटडोर यूनिट को साफ करने से पूर्व पानी का प्रेशर कम कार लेना चाहिए जिससे पानी की भी बचत को और एसी के ज़रूरी पार्ट में पहुचे जिसे हमें साफ करना है|

एसी आउटडोर यूनिट को साफ करने से पूर्व पानी का इंतजाम कार ले ताकि समय ख़राब ना हो और पाइप को भी दिल्ली ले कही से कटा तो नहीं हुआ है|

3- क्या एसी आउटडोर यूनिट में फ़िल्टर होते है?


कुछ लोगो का सवाल होता है क्या आउटडोर यूनिट में एयर फ़िल्टर लगे होते है तो इसका उत्तर है जी नहीं एयर फ़िल्टर केवल इंडोर यूनिट में लगे होते है जिससे कमरे में शुद्ध हवा पहुचे|



4- क्या एसी आउटडोर यूनिट एयर प्रेशर से साफ कर सकते है?


अगर आपके पास पानी व्यवस्था नहीं है या फिर आउटडोर यूनिट एक ऐसे स्थान पर इंस्टाल है जहा पर पानी दूर दूर तक मौजूद नहीं|आप इस अभाव में एयर प्रेशर का इस्तेमाल आउटडोर को साफ करने के लिए कार सकते है आपको प्रेशर कम रखना है क्यूंकि अधिक प्रेशर से एसी की फिन्स मुड़ सकती है|सावधानी से कार्य करें और आउटडोर फैन मोटर पर प्रेशर कम मारे क्यूंकि इससे फैन ब्लेड टूट सकते है|

5- क्या मुझे आउटडोर निकालकर सर्विस करना चाहिए?

स्प्लिट एसी की सर्विस लगे लगे करें या उसको निकालकर करें अक्सर कुछ लोग पूछते है आपकी जानकारी के लिए बता दू अगर आउटडोर यूनिट के पास बिजली तार है तो आप सर्विस निकालकर करें जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की सम्भावना का खतरा ना रहे वही अगर बिजली व अन्य किसी भी तरह की बाधा नहीं है तो आप एसी आउटडोर को लगे लगे भी सफाई कार सकते है|

वैसे आउटडोर यूनिट निकालने में गैस स्टोर हो जाती है आपको गैस चार्जिंग करवाने की आवश्यकता नहीं होती है जब आप निकालकर आउटडोर की सफाई करते है हाँ निकालकर सर्विस करने से सफाई अच्छी हो जाती है परन्तु समय बढ़ता है साथ ही लीकेज की सम्भावना बढ़ सकती है क्यूंकि एसी के पाइपलाइन खुलती है संभव हो तो आप लगे लगे आउटडोर की सफाई करिये|



6- क्या एसी की गैस लीक हो सकती है सर्विस ना करू तो?

एसी में सर्विस निश्चित समय या ज़रूरत लगे उस समय करनी अत्यंत आवशयक कार्य है एसी सर्विस करने से एसी में कूलिंग की समस्या समाप्त हो जाती है वही दूसरी ओर एसी सर्विस ना करवाने पर लीकेज होने की सम्भावना भी बढ़ जाती है क्यूंकि कंडसर कॉइल में जमीं धूल मिट्टी ना साफ करने पर हवा बाहर नहीं निकल सकती है जिसके कारण तापमान बढ़ता है लीकेज हो जाती है|

कई बारे लोग सालो सालो एसी की सर्विस नहीं करवाते है तो गैस लीकेज उनके एसी में अधिक होती है वही रेगुलर करवाने वालों के एसी में लीक कम होती है|इसके आलावा कंप्रेसर भी गर्म होने लगता है साथ ही अन्य तकनीकी समस्याएं आना शुरुआत हो जाती है|



7- क्या आउटडोर यूनिट को पूरा धोना ठीक है?

एसी आउटडोर यूनिट को पूरा धोना चाहिए लेकिन इलेक्ट्रिकल पार्ट्स या पीसीबी को किसी कवर से ढक देना चाहिए क्यूंकि ज़रा बून्द पानी जाने से यह शॉर्ट हो सकती है आपको मुख्य रूप से पीछे की ओर से पानी कंडसर कॉइल में मारना चाहिये|

8- वारंटी में कंपनी कितनी सर्विस देती है?


अगर आपका एसी नया है तो कंपनी 3 सर्विस एक साल में देती है जिसमे दो ड्राई सर्विस होती है ओर एक वाश सर्विस की जाती है जिसमे इंडोर ओर आउटडोर यूनिट को पानी से अच्छे से धोया जाता है|

9- मुझे साल में कितनी बार आउटडोर साफ करवाना चाहिए?


अगर आपके आस पास धूल मिट्टी या रोड है तो आपको साल में दो बारे आउटडोर यूनिट को साफ करवाना चाहिए जिससे वे बेहतर परिणाम दे सके मरम्मत कम हो|

10- एसी आउटडोर यूनिट में खुद साफ कर सकता हूँ 


अगर आपको थोड़ी बहुत भी जानकारी है ओर किन पार्ट को धोना है किनको नहीं तो आप आसानी से सर्विस कार सकते है मुख्य बात आपको इलेक्ट्रिकल कंपोनट्स को पानी से बचाना है अगर जानकारी ना हो तो ना ही करें बेहतर है|

11- एसी आउटडोर यूनिट कितने में साफ होता है?

एसी आउटडोर यूनिट में दोनों चीज़े आती है जब सर्विस करते है इसका लोकल मैकेनिक का खर्चा सर्विस का 400 रूपए होता है वही कंपनी 600 रूपए में करती है आपको संभव हो तो कंपनी से करवाये उनको अच्छी जानकारी होती है क्यूंकि जानकारी के अभाव में कम ख़राब होता है हाँ अगर लोकल में मैकेनिक अच्छा है तो बेस्ट है|

12- एसी आउटडोर सर्विस के समय इन बातो का ध्यान रखे?


1- एसी आउटडोर को साफ करते समय इलेक्ट्रिकल पार्ट्स कंडसर फैन मोटर, पीसीबी को ढक ले|

2- एसी आउटडोर के आस पास पानी की टोटी या नल लगा ले ताकि सर्विस आसानी से हो सके|

• कंपनी मैकेनिक से सर्विस कार्य करवाये

• एसी आउटडोर के अंदर लगे पार्ट्स को चेक करें ओर नट बोल्ट, स्क्रू लूज़ तो नहीं है|

• आउटडोर यूनिट के आस पास बिजली की तार होने पर उसको डिसमेंटल (उतार के ) सर्विस कार्य करें|

13- एसी आउटडोर केमिकल से वाश करें या नहीं?


आपको एसी कि सफाई के लिए किसी भी केमिकल का प्रयोग नहीं करना चाहिए आप एसी एक्सपर्ट के द्वारा क्लीनिंग केमिकल का ही प्रयोग करें उसकी उचित मात्रा क्यूंकि केमिकल प्रयोग करने से एसी कि कॉइल ख़राब हो जाती है|संभव हो तो केवल साधारण पानी से ही साफ करें बेहतर रहेगा एसी लम्बे समय तक मरम्मत बिना चल सकता है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)-क्या एसी आउटडोर को साफ करना चाहिए?

उत्तर- हाँ आपको 1 साल में इसको साफ करना चाहिए|


प्रश्न 2)- मै अपने आउटडोर एयरकंडीशनर को ठंडा कैसे करू?

उत्तर- आपको एसी आउटडोर को ठंडा करने के लिए निम्न उपाय अपनाने चाहिए -

• समय पर सर्विस करवाये

• आपको एसी आउटडोर को हवादार व छायादार स्थान पर लगाना चाहिए जिससे कूलिंग हो m|

• एसी आउटडोर के सामने कोई भी वस्तु ना रखे जिससे हवा आराम से बाहर निकल जाये|

प्रश्न3)- एसी मै गैस कितने साल चलती है?

उत्तर- एसी मै गैस कितने साल भी चल सकती है कुछ एसी ऐसे भी देखे है मैंने जो 50 साल तक गैस चार्ज नहीं करवाई है यह निर्भर करता है आपकी सर्विस कैसी है व रखरखाव ओर अच्छे एसी ब्रांड होना चाहिए|

निष्कर्ष 

इस लेख मै आपको बताया कि एसी का आउटडोर कैसे साफ करें एसी का आउटडोर को आपको साल मै एक बारे सफाई करनी चाहिए पानी से, कंपनी मैकेनिक से सर्विस कार्य करवाना चाहिए, किसी भी केमिकल का अधिक इस्तेमाल ना करें कॉइल ख़राब हो सकती है आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें ओर पसंद आये तो ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें|

                                                    

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.